॥ श्री महेश सेवा समिती खामगांव ॥
परिणय एप्प में रजिस्ट्रेशन
माहेश्वरी समाज के युवक युवतियों के लिये आयोजित परिचय सम्मेलन रविवार 24 दिसंबर 2023 के सफलता पूर्वक संपन्न होने के बाद समिति ने परिणय एप्प को शुरू रखा है। इसमें 350/-रू के नाममात्र शुल्क देकर प्रत्याशी का 31 दिसंबर 2024 तक प्रोफाइल, फोटो एवं बायोडाटा इसमें सम्मिलित रहेगे और इसका उपयोग आपसी संवाद के लिये जानकारी प्राप्त करने किया जा सकेंगा। इसमें 600से अधिक युवक युवतियों के प्रोफाइल है। रजिस्ट्रेशन निम्न लिंक से शुरू हो चुका है। काफी प्रत्याशियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। आप भी तुरंत रजिस्ट्रेशन कर मनपसंद वैवाहिक रिश्तों की जानकारी प्राप्त करे। 🙏 सर्वप्रथम बायोडाटा का रजिस्ट्रेशन दी गयी लिंक से कराना होगा। रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने के बाद ही परिणय एप्प में आपको प्रवेश(Access) प्राप्त हो सकेगा। परिणय एप्प गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर एंड्रायड फोन पर उपयोग हेतु उपलब्ध है।
श्री महेश सेवा समिती खामगांव के परिणय (एप्प 2024) के नियम व शर्त
1. यह परिणय नाम से एंड्रॉयड फोन पर चलने वाला एप्प है। *सिर्फ माहेश्वरी युवक युवतियों का ही रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसमें 18 वर्ष से अधिक ऊम्र के प्रत्याशियों का ही रजिस्ट्रेशन होंगा। *विशेष प्रत्याशी की केस में विधुर / विधवा, तलाकशुदा / दिव्यांग को अपनी स्पष्ट जानकारी देना अनिवार्य है। *विवाह तय होने पर आपको एक सप्ताह में जानकारी देना जरूरी है ताकि आपका नाम एप्प में से कम किया जा सके। *आपके आवेदन और शुल्क भरने मात्र से समिति एप्प में रजिस्ट्रेशन देने बाध्य नहीं है। समिति द्वारा बिना बताये आपको रजिस्ट्रेशन न देना और रजिस्ट्रेशन के रद्द करने का अधिकार रहेगा।
2. एप्प में आपका रजिस्ट्रेशन 31 दिसंबर 2024 तक ही रहेगा। उसके बाद समिति द्वारा निर्धारित नियम एवं शर्त अनुपालन व शुल्क भरनेके साथ ही आपके 15 दिसंबर 2024 तक निवेदन /सुचना देने पर समिति द्वारा अप्रुवल होने के पश्चात और एप्प यदि जारी रहता है तो ही रजिस्ट्रेशन का नूतनीकरण होंगा।।
3.समिति द्वारा समय-समय पर आयोजित परिचय सम्मेलन में (आनलाइन /आफलाइन) यदि आप सम्मिलित होना चाहते हैं तो आपको निर्धारित शुल्क भरना व जरूरी जानकारी देना अनिवार्य रहेगा।
4. एप्प में प्रकाशित जानकारी प्रत्याशी द्वारा भरी होती है, वह आपको शुरुआती तौर पर काम आती है। समिति इसमें प्रकाशित जानकारी की किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं लेती है। आपको स्वयं जानकारी की सत्यता की जांच कर संबंध करने की सलाह दी जाती है। *एप्प में तकनीकी खामी या किसी कारण से आने वाली गडबड का निराकरण का समिति प्रयास करेगी पर इस हेतु किसी कमी या खामी अथवा देरी हेतु समिति कोई भी भरपाई या शुल्क वापसी हेतु बाध्य नहीं रहेगी। यह सामाजिक दायित्व के तहत समिति का सामाजिक उपक्रम है और माहेश्वरी समाज के वैवाहिक रिश्तों को जोडने का प्रयास होकर कोई भी व्यावसायिक या अन्य उपक्रम नहीं होने से सभी आवेदकों ने भी इसका उपयोग उचित ढंग व जिम्मेदारी से करने और किसी भी द्वेष या अनाधिकार चेष्टा तहत न कर सहयोग पूर्ण रवैये के तहत करने की समिति अपेक्षा रखती है।
To Proceed Click -